क्या मुसलमान होना गुनाह है? मुसलमान भारत का मूलनिवासी है!
मुसलमान SC/ST/OBC से धर्म परिवर्तित मूलनिवासी हैं जो भारत भूमि में पला बढा और भारत भूमि के मिट्टी में ही दफन हो जायेंगे, पर देश के शानोशौकत के खिलाफ कुछ भी उन्हें मंजूर नहीं! मुसलमानों की देशभक्त पर सवाल उठाना निरा बचकाना है बेवकूफी है! मुसलमान उतना ही देशभक्त है जितना एक ब्राह्मण, क्षत्रिय,वैश्य अथवा अनु० जाति, अनु०जनजाति, या पिछड़ी जाति ! परन्तु आये दिन मुसलमानों को अपनी देशभक्ति साबित करनी पड़ती है अपने देशभक्त होने का सबूत देना पड़ता है, भारत ही एक ऐसा देश है जहां पर मुसलमानों को शक की निगाह से देखा जाता है, मुसलमानों पर शक किया जाता है उसकी देशभक्ति पर उंगली उठाई जाती है और बार-बार उसके देशभक्त होने का प्रमाण मांगा जाता है और मुसलमानों को गद्दार होने का तमगा आए दिन चंद कट्टरवादी RSS जैसे संगठन के लोग मुसलमान को दे देते हैं! "बहुजन क्रांति मोर्चा" के राष्ट्रीय संयोजक मान्यवर "वामन मेश्राम साहब" ठीक ही कहते हैं! www.tpsgnews.com से साभार कि "तुम हमसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांगते हो तुम हमें देशभक्त होने का सर्टिफिकेट देते हो हम खड़े-खड़े तुम...